लोकार्पण में मंत्री के सामने नए पुराने MLA भिड-नौबत तू तड़ाक तक

नागौर। सड़क के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री के सामने मौजूदा और पूर्व विधायक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। एक ने कहा बकवास मत करो, दूसरे ने कहा तू किसको बोला, गुमराह कर रहे हो।
दरअसल नागौर इलाके के बरवाली गांव से ज्यावली नाडी स्थित चतुरदास महाराज के मंदिर तक मिसिंग लिंक सड़क का निर्माण किया गया है। प्रदेश सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं महिला तथा बाल विकास विभाग कि राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार मुख्य अतिथि के तौर पर नवनिर्मित इस सड़क का लोकार्पण करने को पहुंची थी। इस कार्यक्रम में मकराना के मौजूदा विधायक जाकिर हुसैन गेसावत और पूर्व विधायक श्रीराम भींचर भी मौजूद थे।
जिस समय कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन गेसावत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तो जब उन्होंने सड़क निर्माण का श्रेय लिया तो भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक श्री राम ने आपत्ति व्यक्त की। इसके बाद दोनों में तीखी बहस हुई, नौबत तू तड़प तक पहुंच गई। परिणाम स्वरुप राज्य मंत्री के सामने ही नए पुराने विधायक आपस में भिड़ गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों को शांत कराया।
अपने संबोधन में विधायक जाकिर हुसैन ने कहा कि विकास के कामों की सिफारिश कोई भी करें, लेकिन विधानसभा क्षेत्र में विकास के किसी भी काम की घोषणा विधायक की तरफ से होती है। इस पर पूर्व विधायक श्री राम ने टोका टाकी करते हुए कहा कि गुमराह मत करो, बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।