गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान डीजे को लेकर घमासान- चले लाठी डंडे

बिजनौर। गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर बड़ा घमासान हो गया। दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही झगड़ा कर रहे लोग वहां से भाग गए।
जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब राम गंगा नदी से गणेश मूर्ति विसर्जन के बाद शोभा यात्रा वापस लौट रही थी।
स्योहारा थाना क्षेत्र में पहुंचते ही डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। शुरुआती तू तू मैं मैं और गाली गलौज के बाद मामला इस मुकाम तक पहुंचा कि दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चलने लगे।
मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने धार्मिक जुलूस में चल रहे लाठी डंडों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही झगड़ा कर रहे लोग वहां से तुरंत नौ दो ग्यारह हो गए।
थाना प्रभारी के अनुसार मारपीट के इस घटना को लेकर अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है, फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।