ACB रेड में RTO इंस्पेक्टर निकाला धन कुबेर-15 घर प्लाट व दुकान

ACB रेड में RTO इंस्पेक्टर निकाला धन कुबेर-15 घर प्लाट व दुकान

जयपुर। विजिलेंस की टीम की ओर से परिवहन निरीक्षक के आधा दर्जन के ठिकानों पर की गई छापामार कार्यवाही में आरटीओ इंस्पेक्टर पूरी तरह से धन कुबेर हुआ मिला है। इंस्पेक्टर के 15 से ज्यादा मकान, दुकान और घर मिले हैं। बैंक खातों में भी करोड़ों का लेनदेन मिला है।


शनिवार की सवेरे एसीबी की टीम के अधिकारियों ने राजस्थान के सिरोही, माउंट आबू, जालौर, जोधपुर एवं भीनमाल सहित परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर सुजाना राम चौधरी के आधा दर्जन ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की है।

दर्जन भर से ज्यादा टीमें आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर सर्च अभियान में जुटी है। अभी तक आरटीओ इंस्पेक्टर की सेवा के दौरान आय से 201 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने की बात सामने आई है।


एसीबी द्वारा की गई जांच पड़ताल के दौरान आरटीओ इंस्पेक्टर सुजानाराम चौधरी की 15 से ज्यादा प्रॉपर्टियां मिली है, जिनमें आवासीय, व्यावसायिक मकान, दुकान और भूखंड शामिल है।

इतना ही नहीं पूरी तरह से धन कुबेर निकले आरटीओ इंस्पेक्टर के सात बैंक खातों में करोड़ों रुपए का लेनदेन होना मिला है, इसके साथ ही इंस्पेक्टर के खाते में ₹1200000 से भी अधिक का बैंक बैलेंस मिला है।

Next Story
epmty
epmty
Top