डंपर ड्राइवर को खुद की गाड़ी के नीचे ले गई मौत- डंपर खाली करते समय..

गुरुग्राम। डंपर ड्राइवर को मौत उसकी गाड़ी के नीचे ही ले गई। डंपर खाली करते समय गेट नहीं खुलने पर जब वह नीचे उतरा तो लॉक खोलते समय लगे झटके से डंपर का गियर लग गया, नीचे गिरे ड्राइवर के ऊपर से डंपर उतर गया।
गुरुग्राम के सेक्टर- 56 में सवेरे के समय हुए बड़े हादसे में ड्राइवर की खुद की गाड़ी के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि सवेरे के समय डंपर का ड्राइवर अमरजीत अपनी गाड़ी में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को इंटरलॉकिंग टाइल्स की डिलीवरी देने को पहुंचा था।
डंपर खाली करते समय गेट नहीं खुलने पर जब वह नीचे उतरा तो लॉक खोलते समय लगे झटके से डंपर का गियर लग गया, ट्रक आगे बढ़ने पर अमरजीत ऊपर चढ़ने की कोशिश में नीचे गिर गया और वह डंपर के पहियों के नीचे आ गया।
आसपास के लोगों ने किसी तरह डंपर को ब्रेक लगाकर रोका और उसके नीचे कुचले ड्राइवर को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले धाम कॉलोनी पालम विहार निवासी अमरजीत को मृत घोषित कर दिया।


