इस वजह से UP में इस मर्तबा नहीं होगी अंतरराष्ट्रीय मोटो जीपी रेस

लखनऊ। दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पांचवें इवेंट में शामिल मोटोजीपी रेस का आयोजन इस मर्तबा उत्तर प्रदेश में नहीं होगा। सीएसआर से फंड नहीं आने की वजह से मोटो जीपी रेस के आयोजन को निरस्त कर दिया गया है।
ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पर इस मर्तबा अंतरराष्ट्रीय मोटो जीपी रेस का आयोजन नहीं होगा। 2 साल पहले मोटो जीपी रेस का आयोजन करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य था।
पिछले वर्ष मोटो जीपी रेस का आयोजन कराने वाली डोर्ना स्पोर्ट्स के साथ तीन वर्ष 2025, 2026 और 2027 को लेकर अनुबंध हुआ था।
मगर रेस के आयोजन के लिए 100 करोड रुपए कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड से नहीं आने की वजह से इस साल मोटो जीपी रेस के आयोजन को निरस्त कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पर मोटो जीपी रेस का आयोजन नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण को संयुक्त रूप से कराना था, इसके लिए पिछले साल जुलाई महीने में राजधानी लखनऊ में डोर्ना स्पोर्ट्स एस एल और इन्वेस्ट यूपी के बीच अनुबंध हुआ था।
इस आयोजन पर तकरीबन डेढ़ सौ करोड रुपए के खर्च का अनुमान था, इसमें डोर्ना स्पोर्ट्स को 80 करोड रुपए बतौर लाइसेंस फीस भुगतान शामिल था।