डिग्गी कल्याण जी महाराज की पदयात्रा पर रोक से पदयात्री बैठे धरने पर

भरतपुर, राजस्थान में सवाईमाधोपुर में श्योपुर मार्ग पर टूटी उघाड़ पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की वजह से पाली ब्रिज के पास पुलिस ने डिग्गी कल्याण जी महाराज की पदयात्रा पर रोक लगा दी, इसके विरोध में बड़ी संख्या में पदयात्री पाली ब्रिज पर धरने पर बैठ गये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पदयात्रियों ने कहा है कि प्रशासन द्वारा उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिलने तक वे ब्रिज पर धरने पर रहेंगे। उधर प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग पर पर टूटी उघाड़ पुलिया का मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण पदयात्रा रोकी गयी है।
उल्लेखनीय है कि हर वर्ष मध्यप्रदेश से आने वाली डिग्गी कल्याण जी महाराज की पैदल यात्रा पाली ब्रिज से होकर गुजरती है।
Next Story
epmty
epmty