संपत्ति विवाद को लेकर बेटे ने फावड़े से हमला कर बाप को उतारा मौत के घाट

संपत्ति विवाद को लेकर बेटे ने फावड़े से हमला कर बाप को उतारा मौत के घाट

गोरखपुर। संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में बेटे ने फावड़े से सिर पर हमला कर पिता को बुरी तरह से लहूलुहान करते हुए मौत की नींद सुला दिया है। बुरी तरह से घायल हुए पिता को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के रजही राम सरिया इलाके के रहने वाले 65 वर्षीय भागवत मिश्रा की शुक्रवार की देर रात घर के बंटवारे को लेकर कहा सुनी हो गई थी। इस दौरान नाराज हुए बेटे ने भागवत मिश्रा के सिर पर फावड़े से प्रहार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।

परिवार के लोग बुरी तरह से घायल हुए भागवत मिश्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में घटनास्थल की जांच पड़ताल की।

इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर वहां से साक्ष्य एकत्र किए हैं, पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए हत्यारोंपी बेटे को हिरासत में लेने के साथ-साथ हत्या में इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top