कोहरे की वजह से पैसेंजरों से भरी बस रास्ता भटकी-यात्रियों में अफरा तफरी

जयपुर। घने कोहरे के बीच पैसेंजर लेकर जा रही बस दृश्यता कम होने की वजह से रास्ता भटक कर दूसरी सड़क पर पहुंच गई। मामले का पता चलते ही गाड़ी में सवार पैसेंजर में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। बाद में ड्राइवर ने गाड़ी मोडी और अपनी मंजिल की तरफ रवाना हो गया।
सोमवार को अलवर, श्रीगंगानगर और जैसलमेर आदि में घना कोहरा छाने की वजह से लोगों को बड़ी परेशानियां हो गई। हालात ऐसे हुए कि घने कोहरे के कारण राजस्थान की राजधानी जयपुर से सवारियां लेकर श्रीगंगानगर जा रही बस सादुल शहर की सड़क पर चली गई। बाद में ड्राइवर को जब गाड़ी गाड़ी के गलत रास्ते पर जाने का ज्ञान हुआ तो उसने तुरंत गाड़ी वापस मोडी और अपनी मंजिल की तरफ रवाना हो गया।
बस के रास्ता भटक कर दूसरी सड़क पर चले जाने की जानकारी मिलते ही गाड़ी में सवार पब्लिक में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। ड्राइवर ने मामले की जानकारी के बाद सुरक्षित स्थान पर अपनी गाड़ी मोडी और अपनी मंजिल की तरफ गाड़ी को आगे बढ़ा दिया।उधर मौसम विभाग के मुताबिक बादल छाने से कमजोर हुई उत्तरी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। इससे शेखावाटी के एरिया में लोगों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली है। सीकर, फतेहपुर, चूरू, झुंझुनूं, पिलानी (झुंझुनूं) के एरिया में पिछले 2 दिन में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया।


