कॉकरोच एवं मक्खी परोसने वाला दुआ रहीम रेस्टोरेंट सील- ऑर्डर में..

अलीगढ़। ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाए गए चिकन काली मिर्च में कॉकरोच एवं मक्खी की आपूर्ति करने वाले दुआ रहीम रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है। बैंक कर्मी द्वारा की गई शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट पहुंचकर खाने-पीने की चीजों के सैंपल भरे और उसे सील करने की कार्रवाई की।

महानगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित दुआ रहीम रेस्टोरेंट को ऑनलाइन ऑर्डर कर महानगर के आईटीआई रोड पर रहने वाले बैंक कर्मी सोनू सिंह ने शुक्रवार की देर रात चिकन काली मिर्च और रोटियां मंगवाई थी, इसके बाद डिलीवर किए गए ऑर्डर को खोलकर जब बैंक कर्मी ने देखा तो चिकन के अंदर मरा हुआ कॉकरोच और मक्खी मिले थे।
इसके बाद बैंक कर्मी ने तत्काल इस मामले को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उनके ऑर्डर के रुपए उन्हें तत्काल वापस कर दिए गए थे और शांत रहने को कहा गया था।

लेकिन उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी शिकायत जिला प्रशासन के पास कर दी। बैंक कर्मी की शिकायत के बाद तुरंत सक्रिय हुई खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार की देर रात रेस्टोरेंट पर छापा मार कार्रवाई करते हुए वहां से खाने पीने की चीजों के सैंपल लिए। इन सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया गया है। गड़बड़ी करने के मामले में रेस्टोरेंट को आगामी आदेशों तक सील कर दिया गया है।
सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त दीनानाथ यादव ने बताया है कि मामले की शिकायत मिलने के बाद रेस्टोरेंट पहुंची टीम ने वहां पर सैंपल भरे हैं, फिलहाल रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है और विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है।


