एसएसपी कार्यालय में रिश्वत देने के प्रयास में डीएसपी राजनपाल गिरफ्तार

एसएसपी कार्यालय में रिश्वत देने के प्रयास में डीएसपी राजनपाल गिरफ्तार

फरीदकोट, पंजाब में फरीदकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के कार्यालय में रिश्वत देने के प्रयास के लिए उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) राजनपाल को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले एसएसपी फरीदकोट को डीएसपी राजनपाल के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसमें पीड़ित पक्ष ने उन पर वैवाहिक विवाद को निपटाने के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया था और डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी डीएसपी राजनपाल ने अपने खिलाफ दर्ज शिकायत को निपटाने के लिए एसएसपी कार्यालय को एक लाख रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की है। प्रवक्ता ने बताया कि फरीदकोट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी डीएसपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ पंजाब सिविल सेवा नियमों के अनुसार सख्त विभागीय कार्यवाही शुरू की जायेगी।

प्रवक्ता ने कहा, “ पंजाब सरकार पुलिस बल के भीतर ईमानदारी और जवाबदेही के उच्चतम मानकों को बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है। भ्रष्ट आचरण में लिप्त पाये जाने वाले किसी भी अधिकारी के खिलाफ सख्त कानूनी और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। ”

Next Story
epmty
epmty
Top