मद्य निषेध टीम पर हमला कर पियक्कड़ों को छुड़ाया- किसी तरह बची जान

हाजीपुर। दारू पीते हुए पकड़े गए पियक्कड़ों को छुड़ाने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम पर जानलेवा हमला बोल दिया। टीम के सदस्यों ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। इस हमले में टीम की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घायल हुई निरीक्षक, पुलिसकर्मी और ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वैशाली जनपद के महनार थाना क्षेत्र के महनार स्टेशन रोड स्थित पहाड़पुर इलाके में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम पियक्कड़ों की धरपकड़ करने के लिए पहुंची थी।
उत्पाद निरीक्षक कुमारी पल्लवी की अगवाई में छापा मार कार्यवाही करने वाली टीम में शामिल होमगार्ड के जवान ड्राइवर और पुलिस ने कुछ लोगों को जब दारु पीते हुए देखा तो वह उनकी धरपकड़ करने को मौके पर पहुंचे। टीम को देखते ही दारू पी रहे लोग वहां से भाग खड़े हुए। लेकिन टीम ने दो पियक्कड़ों को दौड़धूप कर गिरफ्तार कर लिया।
पियक्कड़ों की अरेस्टिंग के बाद इकट्ठा हुए गांव के लोगों ने टीम की घेराबंदी कर ली और हमला बोलते हुए टीम के सदस्यों के साथ मारपीट कर दी।
इस हमले में ड्राइवर देवनाथ और होमगार्ड के साथ-साथ उत्पाद निरीक्षक कुमारी पल्लवी को भी चोटें आई। इस दौरान हमलावरों ने दो ड्राइवरों की जमकर पिटाई की और उनकी गाड़ी पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन की और घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
कुमारी पल्लवी ने बताया है कि शराब पीने की सूचना पर वह छापामार कार्रवाई करने को मौके पर पहुंचे थे और दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन इसी दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया।
जिससे तीन लोग इस हमले में घायल हो गए। गिरफ्तार किए गए दोनों पियक्कड़ों को हमला करने वाली भीड़ छुड़ाकर अपने साथ ले गई।