पियक्कड़ों ने कर दी बल्ले बल्ले- सरकार हो गई मालामाल- राजस्व में..

नई दिल्ली। शराब के शौकीनों ने सरकार की बल्ले बल्ले करते हुए इतनी दारू अपने हलक के नीचे उतार दी, जिससे सरकार के राजस्व में 12 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। राजस्व में हुई बढ़ोतरी ने अब सरकार को मालामाल कर दिया है।
देश की राजधानी दिल्ली में दारु पीने के शौकीन लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की रेखा गुप्ता सरकार को गजब का फायदा कर दिया है। अधिकारियों की ओर से जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि राजधानी में शराब की बिक्री में हुई वृद्धि के साथ दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में आबकारी राजस्व संग्रह में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 12% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की है।
सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक वेट सहित आबकारी राजस्व अप्रैल सितंबर 2024 -25 के दौरान 3731.79 करोड़ था, जबकि यह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बढ़कर 4192.86 करोड़ हो गया है।
आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया है कि वर्ष 2025- 26 की पहली छमाही का आबकारी राजस्व बढ़ने की संभावना है, क्योंकि वेट के आंकड़े केवल 16 सितंबर तक ही उपलब्ध थे।
अधिकारी ने कहा है कि राज्य में दारू की बिक्री में बढ़ोतरी की वजह से 2025- 26 के लिए निर्धारित 6000 करोड रुपए के आबकारी राजस्व लक्ष्य का आधा निशान अभी से ही पार कर लिया गया है।
त्यौहारी सीजन शुरू होने और दीपावली तथा नए साल के आसपास राज्य में दारू की बिक्री में भारी उछाल आने की उम्मीद है, इससे विभाग को वार्षिक लक्ष्य को पार करने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी।