नशे में टल्ली पत्नी का बीच चौराहे बवाल- पियक्कड पति पर बरसाई चप्पल

नशे में टल्ली पत्नी का बीच चौराहे बवाल- पियक्कड पति पर बरसाई चप्पल

ललितपुर। पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के दौरान पत्नी का मोबाइल फोन टूट गया, जिसके चलते बीच चौराहे पर पुलिस के सामने हुए बवाल में महिला ने जमकर पति को कूटा। तकरीबन 10 मिनट के भीतर पत्नी ने अपने पति के ऊपर एक ही सांस में नॉन स्टॉप 15 थप्पड़ बरसा दिए। बड़ी मुश्किल से महिला एवं उसके पति को पुलिस चौकी ले जाया गया, जहां हुए सुलह समझौते के दोनों को घर भेज दिया गया।

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक व्यक्ति को सड़क पर सरेआम पीटते हुए दिखाई दे रही है।


वायरल हुआ वीडियो ललितपुर जनपद के कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला इलाइट चौराहे का होना बताया जा रहा है, वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक पति-पत्नी नशे में बुरी तरह धुत थे।

इस दौरान महिला ने अपने पति के ऊपर मोबाइल तोड़ने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। सड़क पर बीच चौराहे महिला द्वारा एक व्यक्ति को पीटे जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीच बचाव की कोशिश करने लगी।

इस पर बुरी तरह से बिफरी महिला पुलिस के साथ उलझ गई और वह पुलिस के सामने ही अपने पति पर लात घूसे चलाने लगी, इस दौरान जब महिला ने पति को मारने के लिए एक बड़ा सा पत्थर उठाया तो मौके पर मौजूद पुलिस ने उसके हाथ से उसे छीन लिया। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो में दिखाई दे रही महिला ने बताया है कि वह बंसीपुरा मोहल्ले की रहने वाली है, युवक उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर से भागकर लाया था। इससे पहले वह दोनों इंदौर में रहते थे, कुछ समय पहले ही ललितपुर आकर वह किराए का मकान लेकर रहने लगे थे।

बंसीपुर में उसका मायका है। महिला का आरोप है कि पति उसे हर दिन शराब पीकर घर में मारता है और गला दबाकर उसके मर्डर की कोशिश कर चुका है।

Next Story
epmty
epmty
Top