शराब के नशे में रोडवेज बस चलाते चालक गिरफ्तार- बस जब्त

शराब के नशे में रोडवेज बस चलाते चालक गिरफ्तार- बस जब्त

देहरादून, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद पुलिस ने मंगलवार को शराब के नशे में यात्रियों की जिंदगी से खेल रहे उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) बस चालक को गिरफ्तार किया है। साथ ही, बस को सीज कर, यात्रियों को अन्य साधनों से उनके गंतव्य को भेजा है।

पौड़ी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) लोकेश्वर सिंह ने बताया कि श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा गेट के पास चेकिंग के दौरान, एक रोडवेज बस संख्या यूके 07 पीए 4176 के चालक को खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए रोका। जब चालक की जांच एल्कोमीटर से की गई, जिसमें चालक परशुराम बड़ोला, निवासी सतपुली द्वारा शराब के नशे में धुत होकर रोडवेज बस चलाता पाया गया।

उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस टीम ने मौके पर ही रोडवेज बस को सीज किया तथा चालक परशुराम बड़ोला को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई चालक शराब के नशे में वाहन चलाता हुआ दिखाई दे तो इसकी तुरंत सूचना डायल 112 पर दें। आम जनता की सतर्कता से भी कई जिंदगियाँ सुरक्षित की जा सकती हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top