मचाया ड्रोन चोर का हल्ला- दो यूट्यूबर लड़कियां गिरफ्तार- आधी रात के...

मेरठ। आधी रात के बाद तकरीबन 3:00 बजे इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर ड्रोन चोर का हल्ला मचाने वाली दो यूट्यूबर लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों लड़कियों ने ड्रोन चोर मिलने की वीडियो अपलोड की थी।
बुधवार को पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत ड्रोन चोर को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाली दो यूट्यूबर महिलाओं को अरेस्ट किया गया है, हालांकि थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने दोनों को थाने से जमानत दे दी है, लेकिन उनके खिलाफ जांच की कार्यवाही आगे चलती रहेगी।
दरअसल ब्यूटी पार्लर चलाने वाली लायवा ने एक इंस्टाग्राम पर बुधवार की तड़के वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वह कह रही है कि गायस रात के 3:00 बज रहे हैं और हमें मिल चुका है ड्रोन चोर, काफी लोग उसके पीछे भाग रहे हैं पकड़ने के लिए और वह बस पकड़ा ही जाने वाला है। आप लोग काफी परेशान थे, हम लोग उसे पकड़कर आपके हवाले करेंगे। जरूर कमेंट बॉक्स में बताएं, इसके बाद जागते रहो का गाना बजने लगता है।
रशीद नगर में रहने वाली लायवा एमएससी की स्टूडेंट है और ब्यूटी पार्लर आर्टिस्ट भी है। यूट्यूब से उसे सिल्वर बटन भी मिल चुका है।
ड्रोन से जुड़ी अफवाह फैलाने वालों में महानगर के सरस्वती लोक की रहने वाली शॉर्ट फिल्मों की कलाकार मीनाक्षी भी शामिल है।
गणेशपुरी के चौकी इंचार्ज हिमांशु भारद्वाज की ओर से ब्रह्मपुरी थाने में दी गई सूचना में कहा गया है कि 5 अगस्त को सोशल मीडिया से सूचना मिली कि मेरठ ट्विंस 454 के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो वायरल की गई है। इसमें खत्ता रोड पर रात को ड्रोन आने की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
इस संबंध में धारा 353 (1) और 66 डी आईटी एक्ट के अंतर्गत इंस्टा एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है और लायवा पुत्री मोहम्मद यासीन को नोटिस जारी किया गया।


