भारत पाक बॉर्डर पर ड्रोन गिरा- टूटकर कैमरा अलग- बीएसएफ...

अनूपगढ़। भारत- पाकिस्तान बॉर्डर पर खेत के भीतर ड्रोन गिरा मिलने से इलाके में सनसनी सी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद बीएसएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।
बृहस्पतिवार को भारत- पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित श्री गंगानगर जनपद के अनूपगढ़ के गांव में ड्रोन गिरा हुआ मिलने से ग्रामीणों में सनसनी से फैल गई।

गांव के लोग खेती बाड़ी के सिलसिले में जब जंगल में पहुंचे तो खेत में ड्रोन पडा मिलने पर उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत अनूपगढ़ पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही SHO ईश्वर जांगिड़ पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और सीमा सुरक्षा बल को मामले से अवगत कराया।
ड्रोन मिलने की सूचना पर बीएसएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। तकू 5 से 7 फीट लंबे ड्रोन में लगा कैमरा इस दौरान टूटकर अलग हुआ मिला था, जिसे बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन के साथ अपने कब्जे में ले लिया है।