ड्राइवर का हाईवे 58 पर रफ्तार का तांडव-8 किमी तक गाड़ियों मे मारी टक्कर

ड्राइवर का हाईवे 58 पर रफ्तार का तांडव-8 किमी तक गाड़ियों मे मारी टक्कर

मेरठ। दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे- 58 पर ड्राइवर ने दहशत फैलाते हुए तकरीबन 8 किलोमीटर तक हाईवे पर अपने ट्रक को दौड़ाया। इस दौरान उसने कई गाड़ियों को टक्कर भी मारी। पीछा कर रही पुलिस ने दौराला के पास बैरिकेडिंग लगाकर लगाकर किसी तरह रफ्तार के तांडव पर किसी तरह से ब्रेक लगाया।

बृहस्पतिवार को CO दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल ने बताया है कि पुलिस को दादरी पुलिस चौकी से सूचना मिली थी कि एक ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में नेशनल हाईवे- 58 पर लापरवाही के साथ गाड़ी को दौड़ा रहा है।


ट्रक ने रास्ते में एक बोलेरो तथा एक कार को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत इस बात की रही कि ट्रक की टक्कर से गाड़ियों में सवार कोई घायल नहीं हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही दादरी, सकौटी और नंगली गेट पर पुलिस की पीआरवी गाड़ियों ने सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे ट्रक का पीछा किया। तकरीबन 8 किलोमीटर तक ट्रक हाईवे पर पुलिस को अपने पीछे दौड़ाता रहा। हाईवे पर चल रहे बाइक सवार और अन्य गाड़ी चालक इस दौरान भागते ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बचे।

बाद में दौराला पहुंचने पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर ट्रक की घेराबंदी कर ली और किसी तरह उसे रुकवाया। इस दौरान ड्राइवर ने पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी की।

नशे की हालत में होने की वजह से ड्राइवर कुछ भी ठीक-ठाक नहीं बोल पा रहा था, पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को थाने की हवालात का रास्ता दिखा दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top