करीब 14 लाख रुपए व फॉर्च्यूनर लेकर भागा ड्राइवर- 20 घंटे में अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना खतौली पुलिस ने 20 घंटे के भीतर ही लूट की वारदात का अनावरण करते हुए होटल से गाड़ी के साथ लगभग 14 लाख रुपए लेकर भागे ड्राइवर को अरेस्ट कर उसके कब्जे से सारी नगदी और गाड़ी भी बरामद कर ली है।

बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीश यादव ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना खतौली पुलिस ने केवल 20 घंटे के अंदर लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 50 लाख रुपए की फॉर्च्यूनर गाड़ी और 13 लाख 63 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं।

बुधवार को सीओ खतौली ने बताया है कि पूर्वी दिल्ली के शकरपुर सविता विहार के रहने वाले पीड़ित आयुष जैन पुत्र विनय जैन ने थाना खतौली पर तहरीर देकर बताया था कि वह अपने चाचा के साथ कलेक्शन के कुल 13 लाख 65000 लेकर अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से दिल्ली स्थित घर जा रहा था।
गाड़ी में ड्राइवर के तौर पर साथ चल रहे प्रेम उर्फ परमेश्वर यादव के साथ जब वह खतौली बाईपास पर एसवी पंजाबी ढाबा पर खाना खाने के लिए रुके तो ड्राइवर को भी खाना खाने के लिए बुलाया गया। परंतु वह वहां नहीं पहुंचा और थोड़ी देर बाद उसकी गाड़ी को लेकर भाग गया, जिसमें रुपए भी थे।
सीओ खतौली ने बताया है कि मामले के खुलासे के लिए तुरंत पुलिस की टीमों का गठन किया गया, प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित की गई सब इंस्पेक्टर अमित चौधरी, सब इंस्पेक्टर विनय शर्मा, कांस्टेबल सूरज, कांस्टेबल रोबिन कुमार, हेड कांस्टेबल मुनीश शर्मा, हेड कांस्टेबल शीतल देव, हेड कांस्टेबल उमेश मावी, कांस्टेबल सौबिर, कांस्टेबल विवेक, कांस्टेबल प्रदीप कुमार और सर्विलांस सेल के हेड कांस्टेबल राहुल सिरोही की टीम ने सीसीटीवी कैमरों एवं सर्विलांस की मदद से आरोपी को मय गाड़ी और पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

सीओ खतौली ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए प्रेम उर्फ परमेश्वर यादव पुत्र उपेंद्र यादव निवासी ग्राम ब्रह्मपुर तोले किसनिपटी थाना फुलसपरास जिला मधुबनी बिहार हाल निवासी मकान नंबर 221 कड़कड़डूमा थाना आनंद विहार दिल्ली के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। फिलहाल आरोपी को लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया गया है।