डॉ भीमराव की प्रतिमा खंडित- अराजक तत्वों ने तोडा हाथ- ग्रामीणों...

महाराजगंज। असामाजिक तत्वों ने इलाके की फिजा खराब करने को कुत्सित काम करते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर हाथ तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की डिमांड करनी शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया।
शनिवार को महाराजगंज जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया।
शनिवार की सवेरे जब गांव में दिनचर्या शुरू हुई और ग्रामीणों ने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त देखी तो मामले की जानकारी थोड़ी ही देर में गांव से होती हुई इलाके में फैल गई। बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने प्रतिमा की मरम्मत की प्रक्रिया शुरू करते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। प्रतिमा के नजदीक भी एक नया सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। सिंदुरिया थाना प्रभारी ने बताया है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर मिली है, मामले में पुलिस जांच कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।