डबल मर्डर- घर में घुसकर धारदार हथियार से मां बेटी की हत्या

डबल मर्डर- घर में घुसकर धारदार हथियार से मां बेटी की हत्या
  • whatsapp
  • Telegram

गोरखपुर। घर के भीतर घुसे बदमाशों ने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देते हुए धारदार हथियार से हमला कर मां बेटी की हत्या कर दी है, दोनों की लाश घर के अलग-अलग कमरे के अंदर मिली है, मां बेटी के शरीर पर चोट के निशान थे।

गोरखपुर जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र की गीता वाटिका कॉलोनी के पास घोसी पुरवा में अपनी 90 वर्षीय मां शांति देवी के साथ रहने वाली 60 वर्षीय विमला रविवार की शाम फर्नीचर की दुकान पर काम करने के बाद घर लौटी थी। लेकिन सोमवार की सवेरे से उसका कोई पता नहीं चला। सोमवार को दुकान मालिक रामानंद ने तकरीबन 10:00 बजे विमला को कई मर्तबा फोन किया, लेकिन फोन अटेंड नहीं हुआ।

सोमवार की रात तकरीबन 8:00 बजे दुकान को बंद करके खुद विमला के घर पहुंचे रामानंद ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई हलचल होती नहीं दिखाई दी। दुकान मालिक ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो मां बेटी की लाश घर के अलग-अलग कमरे में पड़ी हुई थी। पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला की रात में घर में भोजन मंगवाया गया था और दूध गैस के चूल्हे पर गर्म किया गया था। पुलिस के अनुसार विमला के सिर पर चोट के निशान मिले, जिससे पता लगता है कि उसके ऊपर हथौड़े जैसी किसी भारी चीज से हमला किया है। शांति के शरीर पर भी चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। डीआईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की है। मां बेटी की लाशे पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top