एक्सप्रेस वे पर ट्रक के साथ टक्कर में डबल डेकर के उड़े परखच्चे

एक्सप्रेस वे पर ट्रक के साथ टक्कर में डबल डेकर के उड़े परखच्चे

अलीगढ़। यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए भयंकर हादसे में आगे चल रहे ट्रक के साथ हुई टक्कर के बाद डबल डेकर वोल्वो बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, घायल हुए 30 से भी अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को जनपद अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए भयंकर हादसे में कानपुर से चलकर राजधानी दिल्ली जा रही डबल डेकर वोल्वो बस जब पॉइंट 53 के पास पहुंची तो वह आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।

यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक के साथ हुई टक्कर के दौरान जोरदार धमाका हुआ और वोल्वो बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में सिम्भौली क्षेत्र के अनूपुर डिबाई के रहने वाले 32 वर्षीय ड्राइवर शाहनवाज पुत्र मन्नर की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और 30 से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

इस हादसे में एक महिला की भी मौत हुई है जिसकी पहचान कराई जा रही है। घायल हुए लोगों में बलिया, कानपुर, दिल्ली और सोनीपत के लोग शामिल है।

जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस के भीतर 60 से भी अधिक सवारियां मौजूद थी। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top