एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस जलकर खाक- सोते यात्रियों को चालक ने ऐसे...

एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस जलकर खाक- सोते यात्रियों को चालक ने ऐसे...

हाथरस। यमुना एक्सप्रेस वे पर गांव मिढावली के पास हुए हादसे में यात्रियों को लेकर दौड़ रही डबल डेकर बस अचानक से आग का गोला बन गई। इससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। ड्राइवर ने सूझबूझ के साथ अपनी बस को रोक कर भीतर सो रहे थे यात्रियों को जगा कर नीचे उतार दिया। देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई।

उत्तर प्रदेश के हाथरस कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर गांव मिढावली के पास बृहस्पतिवार को आधी रात के बाद हुए हादसे में डबल डेकर बस गुरुग्राम से सवारियां लेकर बिहार के अरनिया जा रही थी।

डबल डेकर बस में तकरीबन 80 यात्री सवार थे, जिस समय यह गाड़ी मिढावली के पास पहुंची तो अचानक उसमें से धुआं उठने लगा, देखते ही देखते बस के अंदर से आग की लपटे उठने लगी। बस में आग लगी देख पैसेंजर में अफरा तफरी मच गई।

हाद के समय कुछ सवारियां सो रही थी, ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे रोक दिया और सो रहे यात्रियों को जगा कर नीचे उतरने को कहा।

बस के रुकते ही सवारियों में नीचे उतरने की होड मच गई, अपनी जान बचाने के लिए कोई खिड़की से ही कूद गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल कर्मी और बुझाने की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत आग पर पानी बरसाना शुरू कर दिया।

इस दौरान एक्सप्रेस वे पर यातायात पूरी तरह से थम गया और डबल डेकर बस के भीतर से आग की लपटे निकलने से एक्सप्रेसवे पर अन्य वाहन रुक गए।

देखते ही देखते डबल डेकर बस धूं-धूं करके जलकर राख हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top