चूक ना जाना सुनहरी मौका- AAP नेता की कोठी ढूंढने वाले को 21 लाख

चूक ना जाना सुनहरी मौका- AAP नेता की कोठी ढूंढने वाले को 21 लाख

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज की कोठी ढूंढ कर देने वाले को 21 लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। गली गली घूम कर पब्लिक के बीच इनाम की बात कहने वाले आम आदमी पार्टी के नेता ने इस प्रचार प्रसार का वीडियो शेयर किया है।

रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री की ओर से सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज राजधानी दिल्ली में अपने समर्थ को के साथ गली-गली घूमते हुए आवाज लगा रहे हैं।

सुनो सुनो सुनो जो कोई भी साथी सौरभ भारद्वाज की कोठी को ढूंढ कर लायेगा उसे 21 लाख रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा, 21 लाख, 21 लाख, 21लाख।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम ने आम आदमी पार्टी के कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी, इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दावा किया गया था कि उसने आम आदमी पार्टी के नेता के 13 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है।

पूछताछ के बाद सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों से पूछा था कि भाई हमको भी तो बताओ कि मेरे तेरह ठिकाने कौन से हैं?

अब आम आदमी पार्टी के नेता की ओर से इनाम देने के ऐलान को प्रवर्तन निदेशालय की छापामार कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में सौरभ भारद्वाज अपने समर्थकों के साथ गली-गली मोहल्ले मोहल्ले घूमते दिखाई दे रहे हैं, रैली में साथ में मौजूद लोगों ने नारे लगाए सुनो सुनो, सौरभ भारद्वाज की कोठी ढूंढो और 21 लाख रुपए का इनाम पाओ, कोठी ढूंढो 21 लाख पाओ, चूक ना जाना सुनहरा मौका है, जो कोई भी साथी सौरभ भारद्वाज की कोठी को ढूंढ कर लायेगा, उसे 21 लाख का नगद इनाम मिलेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top