गंगाजल लेकर जा रहे शिव भक्तों पर कुत्ते का अटैक- तीन कांवड़िया घायल

गंगाजल लेकर जा रहे शिव भक्तों पर कुत्ते का अटैक- तीन कांवड़िया घायल

हाथरस। गंगाजल लेकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए जा रहे कांवड़ियों के जत्थे पर सड़क पर घूम रहे आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते के हमले की चपेट में आकर घायल हुए तीन कांवड़ियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को राजस्थान के भरतपुर जनपद की बयाना तहसील के गांव निठारी के रहने वाले कांवड़ियों का एक दल सोरों से डाक कांवड़ लेकर अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में मिले आवारा कुत्ते ने कांवड़ियों के दल पर हमला बोल दिया।

कुत्ते के अटैक से कांवड़ियों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। इस दौरान तीन कांवड़िया हमलावर कुत्ते की चपेट में आ गये। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए प्रहलाद, पिंटू और सोनू को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

कुत्ते के काटने और हमले की इस घटना में महत्वपूर्ण बात यह रही है कि कांवड़ियों ने अपनी कांवड़ को खंडित होने से बचा लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top