DM का आदेश- जिलेभर के स्कूल रहेंगे बंद- कडाई से करना होगा पालन

DM का आदेश- जिलेभर के स्कूल रहेंगे बंद- कडाई से करना होगा पालन

लखनऊ। लगातार हो रही बारिश कदम कदम पर पब्लिक के सामने दुश्वारियां खड़ी कर रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आगे भी बारिश से उत्पन्न आफत से राहत के आसार नहीं है। जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी की ओर से जिले भर के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में सभी बोर्ड के प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूल आज बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत आज 14 अगस्त को जिले भर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में सभी बोर्ड से संबंधित प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी ने अपने आदेशों में कहा है कि इस निर्देश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।

उल्लेखनीय है कि अमौसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बृहस्पतिवार को भी राजधानी लखनऊ में दिनभर बादल छाए रहने और दोपहर में मध्यम से बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इसके अलावा बुधवार की शाम को भी मौसम विभाग की ओर से लखनऊ में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है। इसके कुछ देर बाद ही तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई थी।

रात 10:00 बजे के आसपास ज्यादातर इलाकों में जमकर मूसलाधार बारिश हुई, जिससे थोड़ी ही देर में राजधानी के इंदिरा नगर, गोमती नगर और अलीगंज समेत कई इलाकों में जल भराव शुरू हो गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top