कम अंक प्राप्त होने पर डीएम ने दी चेतावनी- रैंक हुई प्रभावित

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आवेदनों के निस्तारण संदर्भों में मूल्यांकन रिपोर्ट माह जून में, कम अंक प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है। उनके द्वारा मूल्यांकन रिपोर्ट का अवलोकन किया गया, जिसमें पाया गया कि अधीनस्थ अधिकारीगण द्वारा मूल्यांकन रिपोर्ट की बिन्दु संख्या-11 कुल के सापेक्ष शिकायतकर्ता से सम्पर्क/स्थलीय निरीक्षण के संबंध में रूचि न लिये जाने के कारण कुल अवशेष फीडबैक जनपद की रैंक प्रभावित हुयी है।
बिन्दु संख्या 11 के सम्बन्ध में शासन एवं मुख्यमंत्री एवं अधोहस्ताक्षरी के द्वारा बार-बार निर्देशित किये जाने के बावजूद भी निम्नलिखित अधिकारी द्वारा अपनी कार्यप्रणाली में अपेक्षित सुधार नहीं किया गया है, जिस कारण प्रदेशस्तर पर जनपद की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। बिन्दु संख्या-11 के सम्बन्ध में लापरवाही बरतने वाले अधिकारीगण का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाना है, जिस हेतु दोषी अधिकारीगण का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाना आवश्यक है। जो निम्न अधिकारीगण है, मुख्य चिकित्साधिकारी,उप जिलाधिकारी सदर,उप जिलाधिकारी जानसठ,उप जिलाधिकारी बुढाना, उप संचालक चकबन्दी, लीड बैक अधिकारी, ए0आर0एम0 रोडवेज, जिला पूर्ति अधिकारी, ए0आर0 कॉपरेटिव, एक्सन विधुत नोडल, एक्सन जल निगम ग्रामीण, एक्सन पी0डब्लू0डी प्रान्तीय खण्ड, एक्सन सिंचाई, एक्सन सिंचाई यान्त्रिकी, पी0डी0डी0आर0डी0ए0, बी0एस0ए0, सी0वी0ओ0, पीओ डूडा, डी0डी0 एग्रीकल्चर, मुख्य अभियन्ता विधुत, ए0एल0सी, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक), डी0आई0ओ0एस0, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, ई0ओ0 शाहपुर, ई0ओ0 खतौली, ई0ओ0 भोकरहेडी, ई0ओ0 चरथावल, ई0ओ0 जानसठ, ई0ओ0 मु0नगर, ई0ओ0 सिसौली, ई0ओ0 बुढाना, जिला कमान्डेन्ट होमगार्ड, बी0डी0ओ0 शाहपुर, बी0डी0ओ0 जानसठ, बी0डी0ओ0 बधरा, बी0डी0ओ0 पुरकाजी, बी0डी0ओ0 मोरना, बी0डी0ओ0 मु0नगर, बी0डी0ओ0 बुढाना, बी0डी0ओ0 खतौली, सी0एम0एस0, सी0एच0सी/पी0एच0सी0 मु0नगर, सी0एच0सी /पी0एच0सी0 चरथावल, सी0एच0सी /पी0एच0सी0 शाहपुर, सी0एच0सी/पी0एच0सी0 बुढाना, सी0एच0सी /पी0एच0सी0 जानसठ, सी0एच0सी/पी0एच0सी0 खतौली, सी0एच0सी/पी0एच0सी0 पुरकाजी, सी0एच0सी/पी0एच0सी0 बधरा, पूर्ति निरीक्षक खतौली, पूर्ति निरीक्षक सदर, पूर्ति निरीक्षक बुढाना, ए0डी0ओ0 पंचायत मोरना, ए0डी0ओ0 पंचायत बुढाना, खण्ड शिक्षा अधिकारी खतौली, ए0डी0ओ0 पंचायत बधरा, ए0डी0ओ0 पंचायत पुरकाजी, ए0डी0ओ0 पंचायत चरथावल, खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढाना, ए0डी0ओ0 पंचायत जानसठ, ए0डी0ओ0 पंचायत मु0नगर, खण्ड शिक्षा अधिकारी मु0नगर, खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढाना, बाल विकास परियोजना अधिकारी बधरा, बाल विकास परियोजना अधिकारी बुढाना, बाल विकास परियोजना अधिकारी चरथावल, बाल विकास परियोजना अधिकारी जानसठ, बाल विकास परियोजना अधिकारी शाहपुर, एस0ओ0सी0, चकबन्दी अधिकारी खतौली, चकबन्दी अधिकारी सदर, ए0आर0टी0ओ0, पूर्ति निरीक्षक जानसठ, जिला आबकारी अधिकारी, एक्शन आर0ई0एस0, वरिष्ठ निरीक्षक बाट एवं माप, उप निदेशक निर्माण आदि अधिकारियो को स्पष्टीकरण/चेतावनी/प्रतिकूल प्रविष्टि की गई जारी।
उन्होंने कहा कि मूल्यांकन रिपोर्ट की बिन्दु संख्या-11 अवशेष फीडबैक के सापेक्ष शिकायतकर्ता से सम्पर्क/स्थलीय निरीक्षण संदर्भों की प्रत्येक शिकायती प्रार्थना पत्र के सापेक्ष जांचाधिकारी द्वारा अपलोड की गयी जांचाख्याओं का अपने स्तर पर परीक्षण करालें यदि किसी भी अधिकारी द्वारा उक्त संदर्भों का गुणवत्तापरक निस्तारण नही किया है तो दोषी अधिकारी का स्पष्टीकरण/कठोर चेतावनी/प्रतिकूल प्रविष्टिी/उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए आख्या 07 दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।