डीएम SSP ने रुट निर्धारण कर ई रिक्शा हरी झंडी दिखाकर की रवाना

डीएम SSP ने रुट निर्धारण कर ई रिक्शा हरी झंडी दिखाकर की रवाना
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। पुलिस और प्रशासन ने जाम मुक्त मुजफ्फरनगर की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए जिला अधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने आज शहर में ए-रिक्शाओं के रूट का निर्धारण कर हरी झंडी दिखाकर उन्हें निर्धारित किए गए रूटों पर रवाना किया। रूट निर्धारण से जाम मुक्त मुजफ्फरनगर की ओर एक बड़ा कदम उठाया गया है।

बुधवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जनपद में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने, आमजन को जाम की समस्या से राहत दिलाने तथा शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए शहर में ई-रिक्शाओं के निर्धारित रूट व्यवस्था का शुभारंभ किया।


जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर निर्धारित किए गए रूटों पर ई-रिक्शाओं को रवाना किया।

इस मौके पर बताया गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे ने पिछले तीन महीने के सतत अध्ययन, सर्वेक्षण एवं योजना निर्माण के सापेक्ष शहर में रूट निर्धारण किया गया।


शहर के मुख्य मार्ग, बाजारी क्षेत्र एवं आवासीय इलाकों को चिन्हित करते हुए उनके लिए ई-रिक्शाओं के रूट निर्धारित किए गए। इस अभियान में जिलाधिकारी एवं एआरटीओ मुजफ्फरनगर का भी पूर्ण सहयोग रहा।

कार्यक्रम के दौरान बताया गया है कि आगामी दिनों में निर्धारित किए गए प्रत्येक रूट के अनुसार ई रिक्शाओं की कलर कोड व्यवस्था आरंभ की जाएगी, जिससे यात्रियों को रूट की पहचान में आसानी रहेगी और शहर का यातायात भी अच्छी तरह से व्यवस्थित होगा।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि शहर में लागू की गई रूट निर्धारण की व्यवस्था से न केवल शहर के विभिन्न मार्गों पर लगने वाले जाम की समस्या में कमी आएगी बल्कि लोगों को सुरक्षित एवं समयबद्ध यात्रा का अनुभव भी मिलेगा।

उन्होंने कहा है कि हमारा लक्ष्य मुजफ्फरनगर को ट्रैफिक व्यवस्था के क्षेत्र में एक आदर्श मॉडल शहर बनाना है, इसके साथ ही उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह रूट के अनुसार ही ई-रिक्शा का प्रयोग करें।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top