DM और SSP ने ली जिम्मेदार लोगों के साथ ली मीटिंग - दी गई हिदायतें

DM और SSP ने ली जिम्मेदार लोगों के साथ ली मीटिंग - दी गई हिदायतें
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा जिला पंचायत सभागार में संभ्रान्त व्यक्तियों एवं धर्मगुरुओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । जनपद में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु सभी से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।।


आगामी त्यौहारों(चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस व श्री कृष्ण जन्माष्टमी) को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा द्वारा जिला पंचायत सभागार में जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया।


इस दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस संजय कुमार वर्मा द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनके शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा सभी से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवंछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करे तथा जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।


सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी पोस्ट शेयर न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें जिससे आपसी सौहार्द खराब हो, शोभायात्रा में शांति, अनुशासन एवं धार्मिक सौहार्द बनाए रखें तथा प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्य नारायण प्रजापत सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top