दीपावली मेला एवं हस्तकला प्रदर्शनी का बडे ही उत्साह के साथ हुआ आयोजन

दीपावली मेला एवं हस्तकला प्रदर्शनी का बडे ही उत्साह के साथ हुआ आयोजन

मुजफ्फरनगर। पंच पर्व दीपावली के पावन पर्व की पूर्व बेला पर होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में दीपावली मेला एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन बडे ही उत्साह के साथ किया गया। प्रदर्शनी व मेले का शुभारम्भ आज के मुख्य अतिथि पं0 संजीव शंकर अध्यक्ष, महामृत्युंजय, सेवा मिशन, प्रत्यूष गोयल, डॉ0 राजीव कुमार, रीटा दहिया, रोहताश कली एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा फीता काटकर किया गया।

पं0 संजीव शंकर ने हस्तकला व चित्रकारी कला के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के पावन पर्व पर गणेश जी और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है जिसका सनातन धर्म में बडा महत्व है साथ-साथ उन्होंने लक्ष्मी व गणेश के वाहन के विषय में भी जानकारी दी। गणेश जी बुद्धि एवं लक्ष्मी जी धन की के प्रतीक के रूप में पूजे जाते है, विद्यार्थी को कम साधन में और रात-दिन जागकर अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर बढते रहना चाहिए।

कला अध्यापक अमरीश कुमार ने विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को हस्तकला चित्रकारी, पेटिंग, सज्जित दीपक में प्रांगत किया विद्यालय परिसर में उपस्थित समस्त अभिभावक, अतिथिगण एवं समस्त विद्यार्थियों की तालियों की गडगडाहाहट से विद्यालय परिसर गूंन्जायमान हो गया। बच्चों ने दीपावली में मिक्की माउस और झूलों का भरपूर आनन्द लिया।

विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों ने संगीतकार कुशल जी के डायरेक्शन दीपावली पर्व पर लाइव म्यूजिक का आनन्द लिया।

रोहताश कली मेले एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों की प्रतिभा को देखकर भाव विभोर होकर कविता के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किये -

ऐसा लगता है मेरे प्रभु राम आ गये।

जन्मों के मेरे पुण्य मेरे काम आ गये।

मेले में विद्यार्थियों ने अपने हाथों से निर्मित दीपकों, कलशों एवं चित्रकारी की छोटी-छोटी दुकाने लगायी और दीपावली मेले में पधारे समस्त अभिभावकगण, अतिथिगणों एवं समस्त छात्रों ने भव्य मेले का अवलोकन किया एवं अपनी-अपनी पंसद के सामानों की खरीदारी की।

प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने बताया कि बच्चों को बडे पटाखों से दूर रहने सलाह दी और सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों व अतिथियों को शुभकामनाएं दी।

अंत में सभी शिक्षकों दीपावली मेले में पूर्ण सहयोग रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top