श्री कृष्ण के पिता की नगरी में दीपावली का धूम धड़ाका आज- मंदिर के....

श्री कृष्ण के पिता की नगरी में दीपावली का धूम धड़ाका आज- मंदिर के....

मथुरा। भगवान श्री कृष्ण के पिता की नगरी नंदगांव में आज दीपावली का धूम धड़ाका हो रहा है, मंगलवार की रात मंदिर के अंदर किए जाने वाले लक्ष्मी गणेश पूजन से पहले मंदिर के शिखर पर दीपक जलाया जाएगा।

मंगलवार को भगवान कृष्ण के पिता की नगरी नंद गांव में दीयों का त्यौहार दीपावली धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। दीपावली की रात ब्रजभूमि के नंद भवन मंदिर के शिखर पर एक विशाल दिवला यानी दीपक प्रज्वलित किया जाता है, आज भी निभाई जाने वाली इस प्राचीन परंपरा के अंतर्गत नंद भवन मंदिर के शिखर पर जलाए जाने वाले विशाल दिवले की लौ कभी राजस्थान के भरतपुर के राजमहल तक दिखाई देती थी। भरतपुर के राजा दूर से ही मंदिर के शिखर पर जल रहे दिवले के दर्शन कर अपनी दीपावली की शुरुआत करते थे।


मंगलवार की रात मंदिर के अंदर लक्ष्मी गणेश का पूजन किए जाने से पहले मंदिर के शिखर पर दीपक जलाया जाएगा, दीपावली की संध्या पर जलाए जाने वाले इस दिवल में सवार पांच किलो गाय के घी, बिनोला और रुई से बनी बाती को जलाया जाता है।

सेवायत परिवार विधि विधान के साथ पूजन कर इस विशाल दीपक को जैसे ही प्रज्वलित करता है वैसे ही पूरा नंद गांव भगवान के जय घोष से गूंज उठता है।

स्थानीय मानता है कि इस दिवले के दर्शन के बिना दीपावली का पूजन अधूरा रहता है।

Next Story
epmty
epmty
Top