बसपा मुखिया को मम्मी कहने पर यूट्यूबर पर FIR-जिला अध्यक्ष ने..

बसपा मुखिया को मम्मी कहने पर यूट्यूबर पर FIR-जिला अध्यक्ष ने..
  • whatsapp
  • Telegram

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती को मम्मी कहने पर यूट्यूबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पार्टी अध्यक्ष को मम्मी कहने से नाराज हुए बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष की ओर से यूट्यूबर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

महानगर के शालीमार गार्डन थाने पर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र मोहित की ओर से गाजियाबाद के यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार उर्फ प्रकाश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिला अध्यक्ष की ओर से यह एफआईआर यूट्यूबर द्वारा उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती को मम्मी कहने की वजह से दर्द कराई गई है।

जिला अध्यक्ष का कहना है कि यूट्यूबर ने अपने बयान से बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का अपमान किया है और यूट्यूबर के बयान से कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी है, जिसके चलते यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।


बसपा मुखिया मायावती को मम्मी कहने पर दर्ज हुई एफआईआर के बाद अब यूट्यूबर ने वीडियो जारी कर अपने बयान और कहे के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि मैं हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं और भविष्य में अब दोबारा कभी ऐसी गलती नहीं करूंगा।

उल्लेखनीय है कि मुकदमे का सामना करने वाले यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार उर्फ प्रकाश कुमार ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा है मायावती मम्मी मेरे को आप बहुत याद आती हो, मैं आपको बहुत याद करता हूं, मम्मी आप कहा चली गई हो।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top