बाइक टक्कर विवाद में जिला पंचायत सदस्य पति की कुटाई-फोडा सिर

बिजनौर। दो बाइकों के बीच टक्कर के बाद हुए विवाद में दवाई लेने जा रहे जिला पंचायत सदस्य पति को दूसरे पक्ष में हमला कर घायल कर दिया। जख्मी हुए जिला पंचायत सदस्य पति को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
बुधवार को सामने आए घटनाक्रम के अंतर्गत जनपद बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के भाजपा जिला पंचायत सदस्य मीनू के पति मनोज कुमार बुखार की वजह से बाइक पर सवार होकर डॉक्टर के पास दवाई लेने के लिए जा रहे थे।
आरोप है कि गांव जाट बहादुरपुर के पास पहुंचने पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, मनोज कुमार ने जब बाइक सवार से सलीके से बाइक चलाने को कहा तो वह बुरी तरह से आक्रोशित हो गया और उसने जिला पंचायत सदस्य पति पर हमला कर दिया।

इस अटैक में जिला पंचायत सदस्य के पति मनोज कुमार के सिर में गंभीर चोट आने की वजह से जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
पीड़ित मनोज कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की डिमांड की है।
मंडावर थाना अध्यक्ष सुमित राठी का कहना है कि इस मामले में तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।