जिला जज का डीएम व SSP के साथ जेल का औचक निरीक्षण-बैरकों की..

जिला जज का डीएम व SSP के साथ जेल का औचक निरीक्षण-बैरकों की..
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। जनपद न्यायाधीश ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को साथ लेकर जिला कारागार का औचक निरीक्षण करते हुए जेल की व्यवस्थाओं तथा बंदियों को मिल रही सुविधाओं के साथ कारागार के सुरक्षा मानकों का गहनता के साथ जायजा लिया।

शुक्रवार को जनपद न्यायाधीश संतोष राय जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा को साथ लेकर अचानक से जिला कारागार का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जिले के बड़े न्यायिक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की टीम को आया देख जिला कारागार प्रबंधन में अफरातफरी फैल गई।निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ उनकी टीम ने पुरुष व महिला बैरकों के साथ-साथ रसोईघर का भी मुआयना किया।

उन्होंने जेल अधिकारियों को स्वच्छता बनाए रखने और बंदियों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए। बंदियों से सीधे बातचीत कर, अधिकारियों ने उनकी समस्याओं और सुविधाओं के बारे में firsthand जानकारी प्राप्त की।

जिले के तीनों बड़े न्यायिक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा सुरक्षा पहलुओं पर विशेष ध्यान देते हुए, कारागार में स्थापित जैमर प्रणाली और सभी सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली को परखा गया। इसके अतिरिक्त, जेल परिसर में स्थित अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ दवाओं की उपलब्धता और ओपीडी सेवाओं का जायजा लिया गया। मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए।

जिला न्यायाधीश ने कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप बंदियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलें। उन्होंने शातिर बंदियों पर कड़ी निगरानी रखने, जेल के अंदर किसी भी प्रतिबंधित सामग्री के प्रवेश को रोकने, और स्वच्छता मानकों का सख्ती से पालन करने पर विशेष जोर दिया। अंत में कारागार में तैनात पुलिस बल को उनकी ड्यूटी के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top