स्मार्ट मीटर के विरोध में जिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

बीकानेर, राजस्थान में बीकानेर जिला कांग्रेस समिति ने राज्य में जबरन लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर और निकाय चुनावों को टालने के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन करके जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि को ज्ञापन दिया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जिस तरीके से अलोकतांत्रिक व्यवहार कर रही हैं और संविधान की धज्जियां उड़ा रही है, उसके खिलाफ कांग्रेस किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन से पीछे नहीं हटेगी। पुरजोर तरीके से जनता के हितों की रक्षा करना कांग्रेस का कर्तव्य है उसको निभायेगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं, महिलाओं और किसान विरोधी सरकार है। इनका सिर्फ एक ही ध्येय है, किस तरीके से गरीबों को लूटा जाये। इसके लिए हर वे योजनायें लागू कर रही है जिससे गरीबों, मध्यमवर्गीय परिवारों के बचत को अपने खाते में डाला जाये, लेकिन कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।
पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि खनन माफियायों और भू-माफियाओं से घिरी ये सरकार सोचती है कि राजस्थान में वह जैसा चाबुक चलायेगी, चल जायेगा। यह इसकी भूल है।
पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि पेयजल बिजली और सड़क आमजन का मौलिक अधिकार है, लेकिन भाजपा राज में ये तीनों वस्तुयें जैसे आमजन के लिए है ही नहीं। बदहाल सड़कें और बेमियादी बिजली कटौती ने आमजन का जीवन दूभर कर दिया है
प्रदेश उपाध्यक्ष मंगलाराम गोदारा ने कहा कि भाजपा राज में गांव गरीब किसान की हालात दयनीय हो गयी है। उसमें भी बिजली का झटका इनकी कमर तोड़ रहा है, जिसको बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
आज के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के सभी स्थानीय नेता, पदाधिकारी पूर्व मंत्री और भारी तादाद में कार्यकर्ता शामिल हुये।