झूलें के किराए को लेकर विवाद- प्रधान और बाउंसरों ने मेले में की मारपीट

मैनपुरी। महर्षि मार्कंडेय ऋषि मेले में पहुंचे ग्राम प्रधान ने झूले के किराए के पैसे मांगने पर विवाद खड़ा करते हुए अपने बाउंसरों के साथ मिलकर झूला संचालक एवं उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी अभद्रता की गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक मैनपुरी में आयोजित किए जा रहे महर्षि मार्कंडेय ऋषि मेले में गांव कोसम मुसलमीन के प्रधान अखिलेश यादव अपने समर्थको और बाउंसरों के साथ मेले में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान और उसके समर्थकों ने बाउंसरों समेत मेले में लगे झूले में झूलते हुए उसका आनंद लिया।
वापस लौट रहे ग्राम प्रधान से जब झूले का किराया मांगा गया तो प्रधान जी बुरी तरह से भड़क गए और अपने समर्थकों व बाउंसरों के साथ मिलकर झूला संचालक एवं कर्मचारियों की मां बहन एक करते हुए उनसे मारपीट की।

मेले में हो रही मारपीट को देखकर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बन गई। मेले में हंगामे की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस के साथ भी प्रधान पक्ष द्वारा धक्का मुक्की और अभद्रता किए जाने के आरोप लगे हैं।
पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराने के बाद मेले में सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी कर दी है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से पूछताछ कर वायरल वीडियो की भी जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


