चादर जुलूस के दौरान विवाद-उर्स में चादरपोशी के वक्त दो पक्ष आमने सामने

चादर जुलूस के दौरान विवाद-उर्स में चादरपोशी के वक्त दो पक्ष आमने सामने
  • whatsapp
  • Telegram

बरेली। आला हजरत के 107 वें उर्स में चादरपोशी जुलूस के दौरान आमने-सामने आए दो समुदाय के लोगों में से एक पक्ष में इसे नई परंपरा बात कर जुलूस का विरोध किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया, जैसे ही इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को हुई तो मौके पर पहुंचे लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

बरेली के खजुरिया जुल्फिकार गांव में आला हजरत के 107 वें उर्स के मौके पर चादरों का जुलूस निकाला जा रहा था। हिंदू समुदाय के लोगों ने इसे नई परंपरा बताते हुए जुलूस निकालने का विरोध किया और कहा कि आगे जुलूस नहीं निकलने देंगे।


आरोप है कि इस पर जुलूस में शामिल लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। हंगामा बढ़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर आरोप है कि उसने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हिंदू संगठनों की ओर से किए गए दावे में कहा गया है कि मारपीट और पुलिस के लाठी चार्ज की चपेट में आकर तकरीबन दर्जन पर लोगों को चोटें आई है। इसे लेकर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।


थाना इज्जत नगर क्षेत्र के खजुरिया जुल्फिकार गांव में हुई इस घटना के बाद इलाके में तनाव है, जिसके चलते गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top