आय अधिक संपत्ति मामला- पूर्व इंस्पेक्टर के घर फार्म हाउस पर छापा

आय अधिक संपत्ति मामला- पूर्व इंस्पेक्टर के घर फार्म हाउस पर छापा
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया यानी आय से अधिक संपत्ति के मामले में रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर और फार्म हाउस पर विजिलेंस की टीम छापा मार कार्यवाही करने के लिए पहुंची है। एसपी के नेतृत्व में पूर्व इंस्पेक्टर के ठिकानों को खंगाला जा रहा है।

शनिवार को मेरठ विजिलेंस के पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम महानगर के बृजेश नगर पेपर मिल रोड स्थित सेवानिवृत पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा के फार्म हाउस समेत कई ठिकानों पर छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची है।


बताया जा रहा है कि जांच के दौरान विजिलेंस की टीम ने पूर्व इंस्पेक्टर के ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं संपत्ति से जुड़े कागजात एवं इलेक्ट्रॉनिक डाटा अपने कब्जे में ले लिया है।

शनिवार की सवेरे छापामार शुरू कार्रवाई शुरू करने वाली विजिलेंस टीम द्वारा पूरे घटनाक्रम की वीडियो ग्राफी कराई जा रही है।


रिटायर्ड इंस्पेक्टर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत के बाद विजिलेंस द्वारा यह छापामार कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 की 22 सितंबर को सतर्कता अधिष्ठान मेरठ थाने में रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।

इसके बाद की गई जांच में उजागर हुआ कि इंस्पेक्टर की संपत्ति तकरीबन 2 करोड़ 92 लाख रुपए यानी आय से अधिक थी। पूछताछ किए जाने पर रिटायर्ड इंस्पेक्टर आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर कोई ठोस स्पष्टीकरण नहीं दे सके थे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top