अराजक तत्वों की घिनौनी करतूत-डीह बाबा की प्रतिमा कर डाली क्षतिग्रस्त

अराजक तत्वों की घिनौनी करतूत-डीह बाबा की प्रतिमा कर डाली क्षतिग्रस्त
  • whatsapp
  • Telegram

आजमगढ़। माहौल खराब करने की कोशिश में जुटे अराजक तत्वों ने ग्राम देवता की प्रतिमा को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे लोग प्रतिमा के हालात देखकर आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे।

बृहस्पतिवार को आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के रामपुर के सिवान स्थित ग्राम देवता की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त हुए देखकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया।

ग्राम देवता की तस्वीर को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने की जानकारी उस समय हुई जब रोजाना की तरह ग्रामीण टहलने के लिए सवेरे के समय निकले। मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की मौके पर जमा हो गई और ग्राम देवता की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने के विरोध में हंगामा करने लगे।

मामले की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, स्थानीय लोगों ने पुलिस से अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर नई प्रतिमा लगवाने की मांग की।

पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही तथा मौके पर नयी प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वासन देकर गुस्साए लोगों को शांत कराया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top