अमिताभ के पैर छूने पर दिलजीत को आतंकी की धमकी

अमिताभ के पैर छूने पर दिलजीत को आतंकी की धमकी

चंडीगढ़। टीवी पर प्रसारित होने वाले फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति में बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के पैर छूने को लेकर पंजाबी सिंगर एवं फिल्म एक्टर दिलजीत दोसांझ को आतंकी पन्नू द्वारा धमकी दी गई है।

बुधवार को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा पंजाबी सिंगर एवं फिल्म एक्टर दिलजीत दोसांझ को धमकी देने का मामला सामने आया है। कौन बनेगा करोड़पति शो में दिलजीत दोसांझ के अमिताभ बच्चन के पैर छूने को लेकर विवाद खड़ा करते हुए पन्नू ने कुछ मीडिया कर्मियों को फोन कॉल की है, जिसमें आतंकी दिलजीत को धमकी देता है।

इस दौरान पन्नू ने वर्ष 1984 में हुए सिख दंगों में अभिनेता अमिताभ बच्चन की भूमिका का जिक्र भी किया है।

उल्लेखनीय है कि दिलजीत दोसांझ के ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में दो दिन पहले हुए कंसर्ट में धार्मिक चिन्ह कृपाण को लेकर विवाद हुआ था। आयोजन में शामिल होने के लिए सैकड़ प्रशंसक उमड़े थे। लेकिन आयोजन में सिख श्रद्धालुओं को उनके धार्मिक प्रतीक चिन्ह कृपाण लेकर अंदर जाने से रोक दिया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top