DIG का जेल पर छापा- अतीक के बेटे के पास मिला कैश- डिप्टी जेलर व....

प्रयागराज। डीजी जेल के निर्देश पर नैनी स्थित सेंट्रल जेल पर डीआईजी द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में कारागार में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे के पास से नकदी बरामद हुई है। इस मामले को लेकर की गई त्वरित कार्यवाही के अंतर्गत डिप्टी जेलर तथा जेल वार्डन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।
दरअसल प्रयागराज और इलाके के माफिया रहे अतीक अहमद का बेटा अली नैनी की सेंट्रल जेल में बंद है। वर्ष 2022 की 30 जुलाई को प्रयागराज की जिला अदालत में सरेंडर करने के बाद से माफिया अतीक अहमद का बेटा अली नैनी की सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद है, जहां उससे मिलने के लिए कोई नहीं जाता है।
अली अहमद की सेल की सुरक्षा की जिम्मेदारी डिप्टी जेलर शांति देवी एवं वार्डन संजय द्विवेदी को दी गई थी, बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम एक अधिवक्ता अली अहमद से मुलाकात करने के लिए नैनी सेंट्रल जेल में पहुंचा था।
इस दौरान वकील ने अपनी जेब से₹1100 निकालने के बाद वह जेल वार्डन संजय द्विवेदी को पकड़ा दिए थे आरोप है कि इसके बाद जेल वार्डन ने वकील द्वारा दिए गए वह रुपए हाई सिक्योरिटी सेल में पहुंचकर अपनी जेब से निकाल कर गिनने के बाद अली अहमद को दे दिए।
यह सब घटना सीसीटीवी कैमरे के सामने बिना किसी डर या भय के अंजाम दी जा रही थी। उधर लखनऊ मुख्यालय में नैनी की सेंट्रल जेल में चल रहे इस सब ड्रामे को सीसीटीवी के जरिए देखा जा रहा था।
डीजी जेल ने सीसीटीवी देखने के तत्काल बाद डीआईजी राजेश श्रीवास्तव को मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट देने को कहा।

डीआईजी ने सेंट्रल जेल पर छापा मार कार्यवाही करते हुए माफिया अतीक अहमद के बेटे के पास से नकदी बरामद कर ली है।
डीआईजी जेल ने सेल की सुरक्षा में लगी डिप्टी जेलर शांति देवी और जेल वार्डन संजय द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।
इस मामले को लेकर वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल का कहना है कि अली अहमद से मुलाकात करने के लिए एक वकील आया था, उसने अली अहमद को देने के लिए₹1100 जेल वार्डन को दिए थे।
नियम के मुताबिक जो पैसे दिए गए उसके बदले में अली को जेल से कूपन लेना चाहिए था, लेकिन अली ने कूपन नहीं लेकर वकील द्वारा दिए गए पैसे अपने पास रख लिए।