बर्थडे वाले दिन गई जान- अग्निवीर भर्ती की तैयारी के दौरान दौड़ते समय..

बिजनौर। बर्थडे वाले दिन मौत युवक की जिंदगी पर जापट्टा मारकर ले गई है। अग्निवीर भर्ती की तैयारी के दौरान दौड़ते समय गिरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बर्थडे वाले दिन युवक की जान चली जाने से अब परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
रविवार को जनपद के रामा डिग्री कॉलेज में बीए फाइनल के छात्र प्रशांत की अग्नि वीर भरती की तैयारी के दौरान दौड़ते समय जान चली गई है।
बताया जा रहा है कि पिछले 5 वर्षों से सेना में जाने की तैयारी कर रहा ग्राम हैबतपुर का रहने वाला 20 वर्षीय प्रशांत रोजाना की तरह दौड़ने के लिए सड़क पर गया था। वह अभी केवल 800 मीटर ही दौड़ पाया था कि अचानक से वह सड़क पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया।
आसपास के लोग उसे उठाकर तुरंत किरतपुर के कल्याणी हॉस्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम करायें प्रशांत के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।