ससराली में टूटा धुस्सी बांध- इलाके में घुसे सतलुज के पानी ने मचाई आफत

ससराली में टूटा धुस्सी बांध- इलाके में घुसे सतलुज के पानी ने मचाई आफत

लुधियाना। जताई गई आशंकाएं पूरी हो गई है, लुधियाना में सतलुज नदी पर ससराली में बनाया गया धुस्सी बांध टूट गया है जिससे सतलुज का पानी इलाके में घुसने लगा है। गुरुद्वारे से उद्घोषणा करते हुए 15 गांव के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। लोगों से कहा गया है कि वह अपने बच्चों तथा पशुओं को लेकर सुरक्षित स्थानों की तरफ तुरंत कूच करें।

लुधियाना में सतलुज नदी का पानी महानगर के गांव ससुराल इलाके में घुसकर बुरी तरह से नुकसान पहुंचा रहा है। गांव ससराली में धुस्सी बांध के टूट जाने से सतलुज नदी का पानी अब इलाके में तेजी के साथ घुसने लगा है।

जिला प्रशासन की ओर से ससराली इलाके में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुरुद्वारे से उद्घोषणा कर 15 गांव के लोगों को अलर्ट किया गया है। लोगों से कहा गया है कि वह अपने बच्चों और पशुओं को लेकर सुरक्षित स्थानों की तरफ तुरंत पलायन करें।

उधर टूटे धुस्सी बांध को पक्का करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा 700 मीटर की दूरी पर प्रशासन की ओर से अब एक और नया बांध बनाना शुरू किया गया है। रात में सतलुज का पानी धुस्सी बांध को तोड़कर आगे बने बांध के नजदीक पहुंच गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top