बोले धीरेंद्र शास्त्री- पटाखों पर ज्ञान नहीं पेले- फोड़ेंगे पटाखे..

बोले धीरेंद्र शास्त्री- पटाखों पर ज्ञान नहीं पेले- फोड़ेंगे पटाखे..
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि दिवाली पर पटाखे को लेकर कोई ज्ञान नहीं पेले, क्योंकि ना हम बकरीद पर बयान देते हैं ना ताजिए पर। लिहाजा यह हमारी परंपरा है और हम इसे निभाएंगे। इसलिए ज्ञान पेलने की जरूरत नहीं है।

मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सिध्दिविनायक गणेश मंदिर दर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा है कि दीपावली पर पटाखे फोड़ने को लेकर ज्ञान देने की जरूरत नहीं है।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह बात उस समय कही, जब एक मीडिया कर्मी ने उनसे दीपावली पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण और बॉलीवुड अभिनेता द्वारा पटाखे नहीं फोड़ने की अपील को लेकर सवाल किया गया था।


पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि प्रदूषण निश्चित रूप से एक गंभीर विषय है, लेकिन इस मुद्दे को केवल हिंदू त्योहारों के मौके पर ही क्यों उठाया जाता है?

बॉलीवुड अभिनेताओं से सभी धर्म के पर्वों को समान दृष्टि से देखने और ज्ञान नहीं देने की अपील करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि त्योहारों का मक़सद ख़ुशी, शांति और आपसी भाईचारे को बढ़ाना होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि धर्म चाहे कोई भी हो, सभी को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top