धामी ने फरियादियों की समस्या सुनी, अधिकारियों को दिये कार्यवाही करने..

धामी ने फरियादियों की समस्या सुनी, अधिकारियों को दिये कार्यवाही करने..

देहरादून, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके कार्यालय को भेज कर अपनी समस्याएं बताने वाले कुछ लोगों को शुक्रवार को कार्यालय बुलाकर उनसे सीधे बातचीत की और संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

धामी ने डोईवाला तहसील के शेरगढ़ निवासी कर्मचंद की शिकायत सुनी जिसमें उन्होंने नहर टूटने से खेत की सिंचाई न होने पाने की बात कही थी। मुख्यमंत्री ने उनसे सीधे बात कर शिकायत सुनने के बाद सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता को मामले में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इसी तरह एक अन्य शिकायतकर्ता ने अपनी भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर लघु सिंचाई नहर बनाये जाने की शिकायत दर्ज की थी, जिस पर श्री धामी ने देहरादून के जिलाधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने को कहा।

देहरादून के कैनाल रोड निवासी धीरेंद्र शुक्ला ने बिल्डर के खिलाफ उन्हें परेशान करने की शिकायत दर्ज करायी थी। मुख्यमंत्री ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) को इस प्रकरण में जांच करने को कहा है। विकासनगर के दिनकर विहार निवासी विशन दत्त शर्मा की सड़क संबंधित शिकायत पर भी मुख्यमंत्री ने सचिव, लोक निर्माण विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में पूछने पर संवाददाताओं से कहा, “जनता के पत्र सिर्फ कागज़ नहीं, उम्मीद और विश्वास का प्रतिबिम्ब होते हैं, आज ऐसे ही कुछ शिकायती पत्र पढ़ने के बाद मैने संबंधित शिकायतकर्ताओं से सीधे बात की। साथ ही अधिकारियों को इन पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।” उन्होंने कहा कि समाधान ही हमारी सरकार की कार्यशैली की सबसे बड़ी पहचान है।

Next Story
epmty
epmty
Top