बारिश से बचने के लिए ढाबे पर रुके श्रद्धालु-दीवार गिरने से महिला की मौत

भोपाल। बागेश्वर धाम के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का एक जत्था बारिश होने के कारण एक ढाबे पर रुक गया जहां दीवार अचानक से दीवार गिर गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई है।
बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम जाने के लिए मिर्जापुर के श्रद्धालुओं का एक दल निकला था। बताया जाता है कि जब यह श्रद्धालु मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव के पास पहुंचे तब तेज बारिश होने लगी। बताया जाता है कि बारिश से बचने के लिए यह श्रद्धालु ढाबे पर रुक गए। तेज बारिश के कारण अचानक से ढाबे की दीवार गिर गई जिसमें सभी श्रद्धालु दब गए।
दीवार के मलबे में श्रद्धालुओं के दबने के बाद आसपास के लोगों ने श्रद्धालुओं को मलबे से निकाला और उन्हें अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि दीवार गिरने से एक महिला अनीता देवी की मौत हो गई है जबकि 10 श्रद्धालु घायल हो गए हैं।
Next Story
epmty
epmty