बोले डिप्टी सीएम- चुनाव आयोग ने विपक्ष के सपने में डाला खलल

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आयोग की पारदर्शी पहल ने उनके सपनों में खलल डाल दिया है।
उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि विदेशी घुसपैठियों के फर्जी वोटों के दलदल से बिहार में सत्ता तलाशने की जुगत में था इंडी ठगबंधन। लेकिन चुनाव आयोग की पारदर्शी पहल ने उनके सपनों में ख़लल डाल दिया, इसलिए बिहार से लेकर दिल्ली तक यह ठगबंधन श्चीखमचीखश् मचाए है।
ग़ौरतलब है कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार तक करीब 96 फीसदी मतदाताओं का सत्यापन हो चुका है। अब शेष चार फीसदी मतदाताओं का सत्यापन जारी है।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक़ राज्य के कुल सात करोड़ 89 लाख 69 हजार 844 मतदाताओं में से अब तक सात करोड़ 15 लाख 82 हजार सात (90.64 फीसदी) फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं।