डिप्टी CM ने किया डिजिटल एक्सरे व उपकरणों का उद्घाटन

डिप्टी CM ने किया डिजिटल एक्सरे व उपकरणों का उद्घाटन
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने सचिवालय डिस्पेंसरी में डिजिटल एक्स-रे मशीन एवं अन्य आधुनिक उपकरणों का उद्घाटन करते हुए कहा कि उत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने सचिवालय के बापू भवन स्थित डिस्पेंसरी में डिजिटल एक्स-रे मशीन, लेंसोमीटर तथा रिफ्लेक्शन यूनिट का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों को उत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। आधुनिक उपकरणों के लगने से जांच की गति बढ़ेगी तथा रिपोर्ट अधिक सटीक और स्पष्ट मिलेगी।

उन्होंने कहा कि“डिजिटल एक्स-रे एवं नए उपकरणों की उपलब्धता से सचिवालय कर्मियों के उपचार में और अधिक सरलता व गुणवत्ता आएगी। सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को तकनीक-सक्षम बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।”

उन्होंने कहा है कि चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

डिजिटल एक्स-रे मशीन के माध्यम से त्वरित इमेजिंग संभव होगी, जबकि लेन्सोमीटर एवं रिफ्लेक्शन यूनिट से नेत्र जांच की क्षमता में वृद्धि होगी। इससे सचिवालय के हजारों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री ने चिकित्सा प्रकोष्ठ को निर्देशित किया कि उपकरणों का संचालन प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा सुनिश्चित किया जाए और कर्मचारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जाएँ। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि तथा सचिवालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top