भडके देवबंदी मौलाना- पाक सीरियल देखकर बिगड़ रही औरतें

भडके देवबंदी मौलाना- पाक सीरियल देखकर बिगड़ रही औरतें

देवबंद। इस्लामिक शिक्षा के केंद्र देवबंद के धर्मगुरु मौलाना कारी इसाक गोरा ने पाकिस्तानी धारावाहिकों को भारत के मुस्लिम परिवारों में कलह की वजह बताते हुए कहा है कि इन्हीं के चलते भारतीय औरतें बिगड़ रही है।

देवबंद के मौलाना कारी इसाक गोरा ने पाकिस्तानी सीरियलों की पटकथा और इनके निर्माण पर गहरी नाराजगी जताते हुए भारत के मुस्लिम परिवारों में इन्हें कलह की सबसे बड़ी वजह करार दिया है।

उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी सीरियल देखने की वजह से भारतीय मुसलमानों के बीच हो रहे तलाक के मामलों में इजाफा हो रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान धारावाहिकों में घरेलू जीवन की नकारात्मक छवि पेश की जा रही है, जिसकी वजह से वास्तविक रिश्ते खराब हो रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में बन रहे टीवी सीरियलों ने भारतीय घरों को नफरत और तनाव से भर दिया है। यह सीरियल परिवार के बीच बनी सद्भावना को खराब और खत्म करने का काम कर रहे हैं। इससे तलाक के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।

उन्होंने कहा है कि सास और बहू के झगड़े दिखाकर पुरुषों को दबाने वाला दिखाया जा रहा है, जबकि महिलाएं पीड़ित बताई जा रही है।

उन्होंने कहा है कि सास और बहू के बीच झगड़े की कहानी पुरुषों को क्रूर और महिलाओं को असहाय दिखाना हमारे असल रिश्तो को खराब कर रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top