विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्री मामले में विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन

विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्री मामले में विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन

चित्तौड़गढ़, राजस्थान में चित्तौड़गढ़ स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय के हाल ही फिर से उजागर हुये फर्जी डिग्री मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया।

परिषद की जिला संयोजक अदिति कंवर भाटी के नेतृत्व में दोपहर में सैंकड़ों छात्रों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के बाद राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ प्रेमचंद बैरवा के नाम जिला कलेक्टर आलोक रंजन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त विश्वविद्यालय लम्बे समय से फर्जी डिग्रियां जारी करके युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। हाल ही में राज्य के कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने वहां छापा मारकर फर्जी डिग्रियों के साथ ही कई अनियमिततायें पकड़ी हैं।

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस विश्वविद्यालय के फर्जीवाड़े को लेकर आवाज उठाई थी, लेकिन कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं हुई। इस बार स्वयं मंत्री द्वारा यह गड़बड़ियां पकड़ी गयी हैं, अतः युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री इस विश्वविद्यालय द्वारा जारी तमाम तरह डिग्रियों की जांच करवाकर ठोस कार्रवाई करवायें।

सं.सुनील.श्रवण

Next Story
epmty
epmty
Top