उठी मांग-हुक्का बार पर लगा प्रतिबंध हर्बल के नाम पर नहीं किया जाए खत्म

चेन्नई। पीपल्स फोरम फॉर टोबैको कंट्रोल की ओर से राज्य सरकार से उठाई गई मांग में कहा गया है कि वर्ष 2023 में लगाए गए हुक्का बार पर प्रतिबंध को अनवरत रूप से जारी रखा जाए।
मंगलवार को तमिलनाडु पीपल्स फोरम फॉर टोबैको कंट्रोल ने राज्य सरकार से वर्ष 2023 में राज्य सरकार द्वारा लगाए गए हुक्का बार पर प्रतिबंध को जारी रखने की मांग उठाते हुए कहा है कि हर्बल हुक्का के नाम पर छूट देना खतरनाक हो सकता है। क्योंकि इसकी आड़ में तंबाकू या निकोटिन मिलने की जांच करना अत्यंत मुश्किल है।
उल्लेखनीय कि मद्रास हाई कोर्ट की ओर से पिछले दिनों दिए गए कुछ फैसलों में कहा गया था कि अगर बार मलिक साबित कर दे कि उनका हुक्का पूरी तरह हर्बल है तो उन्हें बार चलने की परमिशन मिल सकती है।
फोरम का इसे लेकर कहना है कि अगर हर्बल के नाम पर हुक्का बार संचालन की परमिशन दी गई तो युवाओं के स्वास्थ्य पर इसका गंभीर असर पड़ेगा और युवाओं में एक बार फिर से धूम्रपान करने की आदत तेजी के साथ बढ़ेगी।


